UP News : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले, पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA) समुदायों पर हो रहे कथित अत्याचारों और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए। खास बात यह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लोकप्रिय गायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार कर रही हैं।
PDA जातियों पर बढ़ते हमलों का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदायों पर चुन-चुन कर हमले हो रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद, बनारस, जौनपुर और आजमगढ़ की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन जगहों पर दलितों, पटेल, मौर्य और अन्य पिछड़ी जातियों के लोगों को निशाना बनाया गया।
उन्होंने दावा किया, “इलाहाबाद में एक दलित को जिंदा जला दिया गया, बनारस में पटेल को गोली मार दी गई, जौनपुर में मौर्य को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया और आजमगढ़ में ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर हमला कर दिया गया। यह सब एक ट्रेंड का हिस्सा है।
रामजीलाल सुमन पर हमला, डीजीपी और सीएम पर आरोप
अखिलेश ने कहा कि सपा नेता रामजीलाल सुमन पर हुआ हमला कोई साधारण घटना नहीं थी, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इसमें मूकदर्शक बने हुए हैं। “सीएम और डीजीपी एक जैसे हैं। दोनों का रवैया लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है,” अखिलेश ने कहा।
नेहा सिंह राठौर का वायरल वीडियो
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर का वह वीडियो भी चलाया, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी। वीडियो में नेहा ने बेहद तल्ख लहजे में कहा था। एक फोन कॉल से दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने ही देश में आतंकी हमले नहीं रोक पा रहे हैं। मुझसे कहा जाता है कि ऐसी बातों पर सवाल मत करो, तो फिर किस बात पर सवाल करें? उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर सवाल पूछना अब “आउट ऑफ फैशन” हो गया है। नेहा ने सवाल उठाया कि जब मोदी सरकार में आतंकी हमले हो रहे हैं और नागरिक मारे जा रहे हैं, तो सवाल किससे पूछा जाए जिन्ना या नेहरू से?
नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज
इस वीडियो (UP News) के बाद विवाद और बढ़ गया। लखनऊ के हज़रतगंज थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है। शिकायत अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नेहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाले, जातीय तनाव बढ़ाने वाले और सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले पोस्ट किए हैं। FIR में यह भी कहा गया है कि राठौर का यह वीडियो पाकिस्तान में भी शेयर किया जा रहा है और भारत विरोधी प्रचार में इसका उपयोग किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time