Ghaziabad: गाजियाबाद के संजयनगर स्थित कंबाइंड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में स्टाफ के साथ मारपीट और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज करने वाले आरोपी आशुतोष गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेहरू नगर निवासी आशुतोष गर्ग शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचा था, जहां उसने मेडिकल परीक्षण के दौरान अस्पताल के स्टाफ, जिसमें एक महिला कर्मचारी भी शामिल थी, के साथ मारपीट की। आरोपी पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप है।
ईएमओ डॉ. गौरव पाराशर की ओर से इस घटना के बाद मधुबन-बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय से की मारपीट
डॉ. गौरव पाराशर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात 10:15 बजे कविनगर थाने की पुलिस आशुतोष गर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए इमरजेंसी में लेकर आई थी। उस समय अस्पताल में फार्मासिस्ट कुलदाप शर्मा, स्टाफ नर्स पूजा, और वार्ड बॉय जयश्री एवं राहुल ड्यूटी पर थे। ब्लड सैंपल लेने के दौरान आशुतोष ने महिला और पुरुष वार्ड बॉय से मारपीट की और फिर डॉक्टर व फार्मासिस्ट के साथ गाली-गलौज की। आश्चर्य की बात यह थी कि यह सब पुलिस कस्टडी में हुआ।
अस्पताल में मचाया हंगामा
आरोप है कि नशे में धुत आशुतोष गर्ग ने अस्पताल परिसर में बेहोशी का नाटक भी किया और लगभग आधे घंटे तक हंगामा करता रहा। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका मेडिकल परीक्षण पूरा किया और उसे वापस पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की सूचना ईएमओ ने सीएमएस को दी, जिन्होंने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें..
आरोपी गिरफ्तार
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आशुतोष गर्ग दो वाहनों की टक्कर के मामले में मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत मिली थी। इस पर 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई और मंगलवार को आरोपी आशुतोष गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया।