Rolls Royce Cullinan: आज मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। पूरी दुनिया उनकी शादी पर नज़र रखे हुए है। अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश से कई लोग पहुंचे हैं। अनंत अंबानी जिस कार को बारात के साथ राधिका के घर लेकर आए हैं, वह चर्चा का विषय बन गई है। अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के घर रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज में पहुंचे। इस कार में कई आधुनिक सुविधाएं और दमदार इंजन है।
कैसी है रॉल्स रॉयस कुलियन : –
यह 5-सीटर लग्जरी एसयूवी है। कंपनी ने इस कार का सिर्फ़ एक ही वेरिएंट बाज़ार में उतारा है। साथ ही, यह कार देश में कुल 11 लोगों के पास उपलब्ध है। यह सिर्फ़ पेट्रोल वाली कार है जिसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी के मुताबिक, यह कार सिर्फ़ 6.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही, कार में सिर्फ़ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
पावरफुल पावरट्रेन
इस रॉल्स रॉयस कुलियन के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6,749 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है। यह इंजन 563 बीएचपी की अधिकतम पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कार की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉल्स रॉयस कुलियन ब्लैक बैज की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। देश की राजधानी में इसकी ऑन-रोड कीमत 8.20 करोड़ रुपये है। डाइमेंशन पर नजर डालें तो इस लग्जरी एसयूवी की लंबाई 5345 एमएम, चौड़ाई 2000 एमएम और ऊंचाई 1835 एमएम है। यह कार तीन टोयोटा फॉर्च्यूनर के बराबर पावर जेनरेट करती है। साथ ही कंपनी ने इस कार में 8 एयरबैग दिए हैं, जो इसके यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।