Noida: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़े सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने कदम तेज कर दिए हैं। प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कुल 7.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
2.9 किलोमीटर लंबी सड़क पर लगता है लंबा जाम
अधिकारियों के अनुसार, मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक करीब 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है, जहां सुबह-शाम भारी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। खासतौर पर रोड नंबर-6 पर सेक्टर-62 और सेक्टर-71 के बीच जाम की स्थिति गंभीर होती है।
सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर अक्सर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों के कारण जाम लग जाता है। वहीं, मामूरा पहुंचते-पहुंचते ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह रुक जाती है। दूसरी ओर, सेक्टर-59 के सामने से मॉडल टाउन गोलचक्कर की तरफ आने वाले वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ता है।
अतिक्रमण और सड़क की चौड़ाई कम होने से बढ़ रही समस्या
अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में जाम की मुख्य वजह सड़क की चौड़ाई कम होना और अतिक्रमण है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने कई निरीक्षण और सर्वेक्षण के बाद मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बनाने की योजना तैयार की है। इस कॉरिडोर के तहत ट्रैफिक समस्या को कम करने, सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे।
छह महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट
टेंडर के जरिए कार्यदायी एजेंसी का चयन किया जाएगा, जिसे छह महीने के भीतर परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
सर्विस रोड से निकलेगा कम दूरी का ट्रैफिक
इस योजना के तहत रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी और कम दूरी के ट्रैफिक को अलग-अलग करने की व्यवस्था की जाएगी। कम दूरी की यात्रा करने वाले वाहन सर्विस रोड से निकलेंगे, जिससे मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
गोलचक्कर का आकार होगा छोटा, शौचालय हटाया जाएगा
परियोजना के तहत सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर का आकार छोटा किया जाएगा। इसके अलावा, कोने पर बने सार्वजनिक शौचालय को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसके साथ ही, छिजारसी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाने की योजना है, जिससे अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को दूर किया जा सके।
ये भी पढें..
Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, अगले तीन दिन बारिश के आसार
यातायात सुधार से लोगों को मिलेगी राहत
प्राधिकरण की इस पहल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से नोएडा के भीतर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, सेक्टर-62, 71, 59 और मामूरा क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।