Noida News: नोएडा में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने सेक्टर-58 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है। आरोपी उसे बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। वह उसके परिवार और रिश्तेदारों को भी फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ कॉलेज में हुई दोस्ती
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह 2019 से 2021 तक लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ती थी। पीड़िता के मुताबिक कॉलेज के दिनों में उसकी दोस्ती विरासत अली के बेटे शाबाद अली से हुई थी। महिला का दावा है कि शाबाद ने उसके निजी पलों का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि 2023 में आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये निकाल लिए। बाद में जब उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो वह उसे धमकाने लगा और धमकाने वाले मैसेज भेजने लगा। जब पीड़िता ने उसकी मांगों को अनसुना कर दिया तो उसने उसके परिजनों और रिश्तेदारों को फोन करके वीडियो जारी करने की धमकी देनी शुरू कर दी।
व्हाट्सएप पर गाली-गलौज वाले मैसेज
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करता है और जब वह उसका फोन नहीं उठाती तो वह व्हाट्सएप पर गाली-गलौज वाले मैसेज भेजता है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।