Noida: नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी में शनिवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से गिरकर एमिटी यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
सातवीं मंजिल से गिरने के बाद हुई मौत
थाना सेक्टर-39 पुलिस के अनुसार, शनिवार को सुप्रीम टावर सोसायटी में सातवीं मंजिल से एक युवक के गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी तापस के रूप में हुई है। वह एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था।
घटना के समय तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था। इसी दौरान उसकी साथी छात्रा से कहासुनी हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़े के बाद तापस ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
मृतक के परिजनों ने इस मामले में तापस की गर्लफ्रेंड इच्छा पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर इच्छा को गिरफ्तार कर लिया है।
लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि तापस और उसकी गर्लफ्रेंड इच्छा कुछ दिनों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। बाद में इच्छा ने तापस से रिश्ता तोड़ लिया था।
झगड़े के बाद लिया आत्मघाती कदम
घटना वाले दिन फ्लैट में तीन युवक और तीन युवतियां मौजूद थीं। खाने-पीने के दौरान तापस और इच्छा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच, इच्छा ने तापस को अपमानित किया और मरने के लिए उकसाया। इसके बाद तापस ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढें..
पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है। फ्लैट में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा करेगी।