Lucknow News: सांप के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसकर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त कर सकता है। गुरुवार को एल्विश यादव से लखनऊ स्थित ईडी दफ्तर में फिर पूछताछ की गई। आगे भी पूछताछ होने की उम्मीद है। ईडी की टीम एल्विश को राहुल फाजिलपुरिया के एक गाने में इस्तेमाल किए गए सांपों से जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम जल्द ही एल्विश और राहुल दोनों की संपत्ति जब्त करेगी। यह मामला नवंबर 2023 में शुरू हुआ था, जब मेनका गांधी के एनजीओ की शिकायत के आधार पर कुछ सपेरों को गिरफ्तार किया गया था और रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति से जुड़े एक रैकेट का पता चला था। इस मामले के सिलसिले में एल्विश को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था।
रेव पार्टियों के लिए सप्लाई होता था सांप का जहर
जांच में पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर के बड़े होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट और फार्महाउस में होने वाली रेव पार्टियों के लिए सांप का जहर सप्लाई किया जाता था। इस दौरान राहुल यादव फाजिलपुरिया का नाम सामने आया। ईडी ने जुलाई में फाजिलपुरिया से दस घंटे तक पूछताछ की थी। गुरुवार को एल्विश से फिर पूछताछ की गई। जुलाई में भी उससे पूछताछ की गई थी। गुरुवार को एल्विश ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए, इसलिए संभव है कि उसे आगे की पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया जाए।
कई सवालों के नहीं दिए जवाब
ईडी ने लखनऊ स्थित अपने दफ्तर में एल्विश यादव से आठ घंटे तक पूछताछ की। एजेंसी के अधिकारियों ने रेव पार्टियों के आयोजन के लिए ली जाने वाली फीस और अब तक अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में उससे कई सवाल पूछे। हालांकि, एल्विश ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए और ईडी के अधिकारी उसके कुछ जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए। पूछताछ के बाद एल्विश मीडिया के सवालों से बचते हुए वहां से चले गए। ईडी जल्द ही उन्हें आगे की पूछताछ के लिए फिर से तलब कर सकती है।
पीएमएलए के तहत मामला दर्ज
बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियों के लिए सांप के जहर की खरीद-फरोख्त में शामिल होने के आरोप में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच ईडी की लखनऊ जोन की टीम कर रही है। ईडी ने एल्विश के बैंक खातों से हुए लेन-देन का पूरा ब्योरा जुटा लिया है। एजेंसी के पास एल्विश के स्वामित्व वाली लग्जरी कारों की भी पूरी जानकारी है। ईडी ने एल्विश को 1 सितंबर को तलब किया था, लेकिन उसने 5 सितंबर तक की मोहलत मांगी थी।
यह भी पढ़ें: Delhi News: आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री Rajendra Pal Gautam ने थामा कांग्रेस का दामन
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने एल्विश यादव से सांप के जहर की सप्लाई से जुड़े कई सवाल पूछे। उन्होंने सांप के जहर के रैकेट के पीछे की असली साजिश के बारे में भी पूछताछ की और रेव पार्टियों में शामिल होने वालों से जहर इस्तेमाल करने के लिए कितने पैसे लिए जाते थे, इस बारे में भी पूछा।