Kangana Ranaut: किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को पार्टी ने फटकार लगाई है। हाल ही में कंगना ने बयान दिया था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं और आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी। इस बयान के बाद कंगना रनौत विवादों में घिर गईं और कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने उनके बयान की निंदा की है।
बीजेपी ने कंगना को दी चेतावनी
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार, 26 अगस्त 2024 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के संदर्भ में दिया गया बयान पार्टी का आधिकारिक मत नहीं है। बीजेपी ने बयान में कहा, “कंगना रनौत के बयान से पार्टी असहमति जताती है। पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही वे इस प्रकार के बयान देने के लिए अधिकृत हैं।”
“भविष्य में ऐसे बयान न दें”
बीजेपी ने कंगना रनौत को सलाह देते हुए कहा कि वे भविष्य में इस तरह के बयान न दें। पार्टी ने अपने बयान में कहा, “भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलती है और सामाजिक समरसता के लिए प्रतिबद्ध है।”
कांग्रेस ने की माफी की मांग, राकेश टिकैत ने जताई नाराजगी
कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उनसे माफी की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि एक सांसद द्वारा इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान से देश के किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी सांसद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए और उन्हें अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें..
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी साधा निशाना
इस विवाद के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा सांसद का देश के अन्नदाताओं के प्रति इस तरह का रवैया दिखाता है कि अगर कोई इनके मन के हिसाब से नहीं बोलता, खाता, पहनता, सोचता या कार्य करता है, तो वे उनसे घृणा करते हैं।”