इजराइल और हमास (Israel- Hamas War) के बीच चल रही जंग में भारत अपने नागरिक जो कि इजराइल में हैं उनको लेकर काफी परेशान है और इसके लिए भारत ने मिशन अजय चालू किया है पहले विशेष विमान के जरिए 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित भारत वापस लाया गया और अब दूसरे चरण में 235 भारतीयों को सकुशल इजराइल से भारत लाया गया।
बता दें इजराइल में भारत के 18000 नागरिक रहते हैं और कुल 447 भारतीय वापस आ गए हैं जिन्होनें रजिस्ट्रेशन कराया था और बाकी के जो लोग हैं अगर वो वापस आने के इच्छुक हैं तो रजिस्ट्रेशन कराकर मिशन अजय के तहत वापस भारत लौट सकते हैं। वहीं अब बात करें इजराइल हमास (Israel- Hamas War) जंग की तो ये युद्ध एक हफ्ते से चल रहा है और हालात ऐसे हैं जिसे पढ़कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
इजराइल का गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी
हमास ने जंग की शुरूआत की तो इजराइल अब इस जंग को खत्म करने में जुट गया है (Israel- Hamas War) लगातार फलिस्तान के गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक से अंधाधुंध बमबारी कर रहा है जिसकी वजह से गाजा में 1,900 फलिस्तानियों की मौत हो गई है और 7,696 लोग घायल हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है कि गाजा के लोग जब अपना क्षेत्र खाली कर रहे थे तो इजराइल ने हवाई हमले किए जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ही गाजा के लोगों को जगह खाली करने को कहा था और लोग जगह खाली कर के जा रहे थे तो उन पर हवाई हमला करवा दिया।
हमास के आतंकी इजराइल की महिलाओं और बच्चों के साथ कर रहे क्रूरता
इस जंग में महिलाओं, बच्चों के साथ क्रूरता की भी सारी हदें पार की जा रही हैं हमास के आतंकियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है शनिवार को एक गर्भवती इजराइली महिला की चाकी मारकर हत्या कर दी (Israel- Hamas War) और फिर पेट से निकले उसके अजन्मे बच्चे को भी चाकू से गोद डाला। एक म्यूजिक फेस्ट में मस्ती करते युवाओं को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनका आखिरी समय बेहद ही बर्बर तरीके से सामने आने वाला है हमास के आतंकियों ने 270 को युवाओं को जान से मार दिया।