IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 185 रन पर आउट हो गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया। हालांकि, टीम इंडिया ने दिन की आखिरी गेंद पर थोड़ी वापसी की। आइए एक नजर डालते हैं कि सिडनी टेस्ट में आज का दिन कैसा रहा।
टीम इंडिया का बड़ा फैसला
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके अहम फैसला लिया। पांचवें मैच के लिए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी गई। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन गिल पहली पारी में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके।
पहली पारी में फ्लॉप रही टीम इंडिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 185 रन पर आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। भारत के चार बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं, जो गोल्डन डक पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
आखिरी गेंद पर टीम इंडिया की वापसी
दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। कंगारू टीम की ओर से कोंस्टांटिनोस (कोंस्टास) और उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग की। पारी की पहली ही गेंद पर कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा। पारी के तीसरे ओवर में 4 गेंदों के बाद बुमराह और कोंस्टास के बीच कहासुनी देखने को मिली। दिन खत्म होने से पहले सिर्फ 2 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं। दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को आंशिक वापसी दिलाई। ख्वाजा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।