Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर रात की है, जब पुस्ता रोड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए तीनों बदमाश
ईकोटेक-3 थाना पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपी मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस की गोली लगने से तीनों घायल हो गए।
बदमाशों की पहचान और लूट का खुलासा
घायल बदमाशों की पहचान टीटू (पुत्र मुकेश जाटव, निवासी मिठास वाली गली, ग्राम शहदरा, थाना सैक्टर 142), आकाश गुप्ता उर्फ चमन (पुत्र अवधेश गुप्ता, निवासी ग्राम बेला, थाना मूसाझाग, जिला बदायूं), और खालिद (पुत्र लियाकत, निवासी ग्राम शहदरा, थाना सैक्टर 142) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 28 दिसंबर की रात एक अर्टिगा कार चालक से लूटपाट की थी। उनके पास से लूटे गए 9500 रुपये नगद और चोरी की बाइक बरामद की गई है।
बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
ये भी पढें..
चेकिंग अभियान में मिली सफलता
ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान की गई इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।