Noida News: नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को गौतमबुद्ध नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। कई मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया। सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और बाहर पुलिस के जवान तैनात रहे। साथ ही कई मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
शहर के मंदिरों में उमड़ी भीड़
नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर और सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे और सभी के लिए नववर्ष मंगलमय हो, इसकी कामना की। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार शाम को नववर्ष उत्सव मनाया गया, जिसमें शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भजन संध्या, आरती और प्रसाद वितरण के साथ नववर्ष का पहला दिन मनाया गया। सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर में भी भजनों का आयोजन किया गया। सेक्टर-20 हनुमान मंदिर के मीडिया प्रवक्ता संदीप ने बताया कि मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया था और सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। नोएडा के अन्य मंदिरों जैसे वोडा महादेव मंदिर और पार्वती मंदिर में भी काफी भीड़ देखी गई। कई मंदिरों में सामुदायिक भोज (भंडारे) का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: Noida: विद्युत निगम की ओटीएस योजना का पहला चरण सफल, दूसरे चरण की हुई शुरुआत
ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भीड़
इसी तरह, दादरी, दनकौर, कासना, जेवर, जारचा, बिलासपुर और बिसरख समेत ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने नए साल के पहले दिन देवताओं की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में कीर्तन और भजन का भी आयोजन किया गया। भक्तों के लिए कई स्थानों पर सामुदायिक भोज (भंडारे) का आयोजन किया गया।