Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी की एक एमबीए छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
पीजी में रहकर पढ़ाई करती है अनामिका
बुलंदशहर जिले के डिबाई की रहने वाली अनामिका (21) ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक पीजी में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, 29 दिसंबर की रात अनामिका ने दवा लेने के लिए बाजार जाने की बात कही और उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।
अनामिका की मां राजेश कुमारी ने बताया कि जब अनामिका देर रात तक वापस नहीं आई तो उन्होंने उसका फोन मिलाया, लेकिन वह बंद मिला। पीजी संचालक से संपर्क करने पर पता चला कि अनामिका बाजार गई थी, लेकिन उसके बाद से कोई जानकारी नहीं है।
परिजन पहुंचे दनकौर, लेकिन सुराग नहीं मिला
अनामिका के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को उसके परिजन दनकौर पहुंचे। पूरे इलाके में काफी तलाश की गई, लेकिन अनामिका का कोई सुराग नहीं लगा। फोन अब भी बंद आ रहा है, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढें..
Noida: विद्युत निगम की ओटीएस योजना का पहला चरण सफल, दूसरे चरण की हुई शुरुआत
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट
बुधवार को परिजनों ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
थाना दनकौर के प्रभारी का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम सक्रिय रूप से इलाके में छानबीन कर रही है और जल्द ही छात्रा का पता लगाने का दावा किया गया है।
परिजनों की अपील
अनामिका के परिजनों ने प्रशासन से उनकी बेटी को जल्द से जल्द खोजने की अपील की है। अनामिका के लापता होने से परिवार सदमे में है और उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है।