Ghaziabad News: फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर से गाजियाबाद के कविनगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे उनके ट्वीट्स को लेकर कई सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि मोहम्मद जुबैर ने पुलिस के सभी सवालों का सही तरीके से जवाब दिया। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
विवादित बयान हुआ वायरल
पुलिस के मुताबिक, डॉ. उदिता त्यागी ने बेंगलुरु निवासी मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से विवादित बयान फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस संबंध में मोहम्मद जुबैर को नोटिस दिया था। जांच के दौरान मोहम्मद जुबैर से पूछताछ की गई।
सूत्रों से पता चला है कि जुबैर के साथ उनके वकील और कुछ अन्य लोग भी थे, जिन्हें थाने में अलग से बैठाया गया था। गौरतलब है कि अक्टूबर में डासना स्थित देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक बयान वायरल हुआ था, जिससे दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो गए थे और काफी हंगामा हुआ था।
यह भी पढ़ें: Noida News: यूपी में 52 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत तीन अफसर बने ADG
अगली सुनवाई 5 जनवरी को
फैक्ट-चेक करने वाले जुबैर ने यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी को होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को पुलिस जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है और 5 जनवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।