Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के रीलखा गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने रविवार देर रात गजराज कसाना के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना के दौरान चोरों ने परिवार के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया और आराम से तिजोरी खंगालकर फरार हो गए।
बाहर से लगाई कमरों की कुंडी
पीड़ित गजराज कसाना ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने बड़ी चालाकी से कमरों के दरवाजों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद घर में रखी तिजोरी से कीमती जेवरात और नकदी निकाल ली। सोमवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्हें दरवाजे बाहर से बंद मिले। पड़ोसियों की मदद से दरवाजे खोलने पर चोरी का पता चला।
पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
ये भी पढें..
जल्द होगा खुलासा
पुलिस का दावा है कि इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। गांव में चोरी की इस वारदात से लोगों में भय का माहौल है और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।