Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, थाना बीटा-2 की पुलिस टीम ने शातिर अपराधी और ठगी गिरोह के सरगना मुकेश खत्री को गिरफ्तार किया है। मुकेश खत्री, सोनीपत हरियाणा का निवासी है, जिसे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 से पकड़ा गया।
मुकेश खत्री के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह बायो गैस के पेट्रोल पंप खोलने के लिए नोएडा की एक कंपनी ‘नेक्सजेन एनर्जिया’ से लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसने पीएनबी बैंक, जींद (हरियाणा) से दो करोड़ रुपये का लोन फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पास कराया। खत्री ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर मार्जिन मनी में दिए गए चेक को बाउंस करा दिया और कंपनी के सेल्स डायरेक्टर उत्कर्ष गुप्ता के साथ मिलकर एक साजिश रची। इस साजिश के तहत उन्होंने कंपनी के बायर्स का डाटा चुरा लिया और अपनी खुद की कंपनी ‘कृष्णा सीएनजी फिलिंग स्टेशन’ और ‘अग्रणी गैस कंपनी’ नाम से ठगी का काम शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें..
इसके अलावा, उत्कर्ष गुप्ता ने ‘गुरूनर रिनूवल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से भी एक फर्जी कंपनी शुरू की, जिसमें उन्होंने बंटी-बबली की तरह लोगों को निवेश का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगे। कुछ दिनों पहले उत्कर्ष गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।