Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस के ‘सिंघम’ एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विजयनगर पुलिस ने दो ओयो होटलों में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले और होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। पुलिस ने तीन महिलाओं को मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया और रैकेट के सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों होटलों को सील कर दिया गया है।
होटल ‘स्टे इन’ और ‘ड्रीम एम्पायर’ सील
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर इलाके में होटल स्टे इन और होटल ड्रीम एम्पायर में वेश्यावृत्ति की गतिविधियों की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही होटलों में हड़कंप मच गया। अंबेडकर नगर स्थित दोनों होटलों में छापेमारी के दौरान तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। होटल के कमरों और रिसेप्शन से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
तीन महिलाओं को छुड़ाया गया
एसीपी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि होटल मालिक पैसे के बदले वेश्यावृत्ति करवा रहे थे। ग्राहक कभी-कभी अपने साथ महिलाएं भी लाते थे और मांगने पर होटल मालिक उन्हें भी महिलाएं उपलब्ध करवाते थे। छुड़ाई गई तीनों महिलाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि होटल संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला स्वाति कटारिया की पहचान होटल स्टे इन की संचालिका के रूप में हुई है।
इन छह लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसीपी त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में होटल ड्रीम एम्पायर के मालिक डूंडाहेड़ा के कृष्णा वाटिका निवासी अजब सिंह पुत्र हरकेश, शिवपुरी निवासी होटल स्टे इन की संचालिका स्वाति कटारिया पुत्री सुरेश कुमार, मेरठ के परतापुर निवासी मोहित पुत्र रणवीर, गौतमबुद्धनगर के सदानपुर निवासी मोहम्मद नजीर पुत्र मोहम्मद सलीम, गौतमबुद्धनगर के सदानपुर निवासी राकेश पुत्र आकाश और जारचा निवासी हरवीर पुत्र पवन शामिल हैं।