Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी रोड स्थित सोसायटी-99 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विवाद के चलते पत्नी और बेटियों से अलग रह रहे युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बेटी के हाथ पर आरोपी ने दांत से काट लिया। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में अपने पति के साथ एक अन्य युवक पर भी आरोप लगाया है।
जबरन तलाक लेने के लिए हमला
पीड़िता रीना ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति संजय ने तलाक लेने के लिए उस पर हमला किया। साथ ही, रीना ने यह भी आरोप लगाया कि संजय ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से लोन ले रखा है।
12 दिसंबर की घटना
रीना अपनी तीन बेटियों के साथ लोनी रोड की सोसायटी-99 में रहती हैं, जबकि उनके पति संजय खोड़ा में रहते हैं। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। 12 दिसंबर, 2024 को संजय अपने एक दोस्त सनी राज के साथ रीना के फ्लैट पर पहुंचा। वहां तलाक देने की बात को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी।
आरोप है कि संजय ने चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की। रीना ने चाकू पकड़कर खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे उनकी तीन उंगलियां कट गईं। जब बेटी मां के बचाव में आगे आई तो संजय ने उसके हाथ पर दांत से काट लिया।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर खोड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने का मामला भी शामिल है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढें..
पीड़ित परिवार का इंतजार
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़िता और उनकी बेटियां घटना के बाद डरी हुई हैं। अब पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।