Delhi Politics: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और पत्र भेजा है, जिसमें उसने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए बधाई दी है। इस पत्र में सुकेश ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर तंज कसते हुए अपनी राय दी है और AAP के सत्ता से बाहर होने का जिक्र किया है।
पत्र में सुकेश की तंज़ और भविष्यवाणी
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, “सबसे पहले मैं आपको, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई।” सुकेश ने यह भी दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। वह आगे कहते हैं, “अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं, तो कृपया उन्हें देखें। मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है।”
राजनीति से संन्यास लेने की दी सलाह
सुकेश ने पत्र में केजरीवाल को तंज करते हुए लिखा, “आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है।” साथ ही, सुकेश ने केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी और कहा कि “अगली बार पंजाब से भी AAP का सफाया हो जाएगा।”
चंद्रशेखर की पृष्ठभूमि
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले भी उसने केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिखे हैं।
दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। भाजपा ने दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटों पर विजय प्राप्त की, जबकि आप के बड़े चेहरे भी इस चुनाव में हार गए।