Delhi News: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने देशभर में सक्रिय बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को दिल्ली और हरियाणा में 7 जगहों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से तीन नवजात बच्चों को बचाया गया.
इनमें दो लड़के हैं, एक लड़का करीब डेढ़ दिन का है और दूसरा लड़का करीब 15 दिन का है। जबकी एक बच्ची करीब एक माह की है. सीबीआई ने अस्पताल के एक वार्ड बॉय समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.
अस्पतालों से बच्चे चुराकर लाखों में करते थे सौदा
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को एनसीआर के इलाकों से पकड़ा गया है. ये लोग अस्पतालों से नवजात शिशुओं को चुरा लेते थे. फिर वे उनके साथ काले बाज़ार में सामान की तरह बेच दिया करते थे। एक बच्चे का सौदा करीब 4 से 5 लाख रुपये में की जाती थी. केवल मार्च महिने में, लगभग 10 बच्चे बेचे गए।
देशभर के कई बड़े अस्पतालों पर नजर
तलाशी अभियान के दौरान 5.5 लाख नकद, आपत्तिजनक सामान समेत कई दस्तावेज जब्त किये गये. सीबीआई कई राज्यों में बाल तस्करी के मामलों की जांच कर रही है. बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले ग्रुप की रडार पर देश के कई बड़े अस्पताल आ गए हैं।