Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताते हुए बूथ कार्यकर्ताओं को बड़ी जीत के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली में हजारों बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भाजपा की ताकत को उजागर किया और विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत का लक्ष्य तय किया।
“मतदान के रिकॉर्ड तोड़ें और 50% से अधिक वोट हासिल करें”
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को दो मुख्य लक्ष्य दिए। उन्होंने कहा, “पहला लक्ष्य यह होना चाहिए कि मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ें। पिछले 10 साल में जितना मतदान हुआ है, उससे अधिक मतदान हमारे बूथ में होना चाहिए।” दूसरा लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा, “हर बूथ पर भाजपा को 50% से अधिक वोट कैसे मिले, इस पर काम करना है। इसके लिए हर नागरिक का दिल जीतना होगा और उनकी दुआएं लेनी होंगी।”
आप पर निशाना: “फिर आएंगे नहीं, फिर खाएंगे”
प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी के नारे ‘फिर आएंगे केजरीवाल’ पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “ये कहते हैं फिर आएंगे, लेकिन जनता कह रही है फिर खाएंगे। उनकी आवाज सुनते ही जनता की आवाज आती है, फिर खाएंगे-फिर खाएंगे।” पीएम ने कहा कि जनता अब इनके झूठ और फरेब को समझ चुकी है।
“AAP की घोषणाएं डर का सबूत”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोग अब कांग्रेस और आप की सरकारों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “आप के लोग अब हर दिन नई घोषणाएं कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इन्हें रोज अपनी हार का डर सता रहा है। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।”
शीशमहल का मुद्दा उठाया
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनके शीशमहल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “इनका पूरा ध्यान सिर्फ शीशमहल बनाने और उसमें मौज-मस्ती करने में था। गरीबों को सपने दिखाए, झूठी कसमें खाईं, और जनता को भ्रमित किया। शीशमहल में पैसा पानी की तरह बहाया गया, लेकिन गरीबों के लिए मकान बनाने का वादा निभाया नहीं।”
“जनता के साथ धोखा किया”
प्रधानमंत्री ने कहा कि शीशमहल गरीबों के साथ किए गए धोखे का जीता-जागता सबूत है। “दिल्लीवासियों को साफ पानी तक के लिए तरसा दिया गया। अब फिर नए वादे किए जा रहे हैं, लेकिन जनता इनके झूठ और फरेब को भली-भांति समझ चुकी है।”
यह भी पढ़ें: CM Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ में योगी सरकार ने की कैबिनेट बैठक, लिए कई बड़े फैसले, विकास को मिलेगी रफ्तार
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हर घर में पार्टी की उपलब्धियों को पहुंचाने और विपक्ष की पोल खोलने का समय आ गया है। “झुग्गी वालों से जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? अब जनता को बताने का काम बूथ कार्यकर्ताओं का है।