Bahraich Wolf News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक का प्रतीक बन चुके आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी वन विभाग और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया भेड़िया इतना खूंखार है कि लोहे के पिंजरे में बंद होने के बाद भी वह बेहद आक्रामक बना हुआ है। वन विभाग के मुताबिक, क्षेत्र में सिर्फ एक और भेड़िया बचा है, जिसे पकड़ना जरूरी है।
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महसी तहसील क्षेत्र स्थित सिसैया चूरामनी गांव में वन विभाग ने भेड़िये को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरा लगाया था। मंगलवार सुबह छह बजे के बाद एक भेड़िया पहले जाल में फंसा, जिसके बाद उसे पिंजरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद वनकर्मियों ने उसे कब्जे में ले लिया और रेंज कार्यालय ले आए।
एक भेड़िया की हो चुकी है मौत
डीएफओ ने बताया कि पकड़ा गया भेड़िया काफी खूंखार है। पिंजरे में बंद होने के बाद भी वह शांत नहीं बैठ रहा है। डिप्टी रेंजर दीपक सिंह ने बताया कि पिंजरे में फंसा भेड़िया मादा है। यह लगभग पांच साल पुराना है। वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि इससे पहले चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। मंगलवार की सुबह एक और भेड़िया पकड़ा गया। इस भेड़िये को पकड़कर अब तक कुल पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।
बता दें कि पकड़े गए भेड़ियों में से एक की मौत हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में आए लगभग सभी भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन अभी भी एक के बचे होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए वनकर्मियों की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। जल्द ही इस भेड़िये के पकड़े जाने के बाद जिला भेड़ियों के आतंक से मुक्त हो जाएगा।