UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टरबाजी देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राहुल गांधी को भगवान कृष्ण और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है. यह पोस्टर वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ता विनीत चौबे ने जारी किया है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए इस पोस्टर को वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास के बाहर भी इसे लगाया गया है. अजय राय फिलहाल राहुल गांधी के साथ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चला रहे हैं. पोस्टर में जहां अजय राय को अर्जुन की तरह आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है, वहीं राहुल गांधी को खास तौर पर भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है, जो हाल ही में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
पोस्टर पर बीजेपी ने कसा तंज
पोस्टर को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी में वह कोई गुण नहीं है जिसे भगवान कृष्ण के रूप में दर्शाया जा रहा है.

चुनावी मौसम में अक्सर पोस्टरबाजी तेज हो जाती है. पार्टी कार्यकर्ता पोस्टरों के जरिए अपने पसंदीदा नेताओं का प्रदर्शन करते हैं और अपने विरोधियों का मजाक भी उड़ाते हैं। इसके अलावा विपक्षी दल भी पोस्टरों पर असहमति दिखाकर उनका उपहास उड़ाते हैं. ऐसे में वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए पोस्टर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से एक वाराणसी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है.