Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खराब होकर खड़ा था। इस ट्रक के पीछे एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल
मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। कार में सवार परिवार नोएडा से परी चौक की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक में घुसी कार
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 के पास तेज रफ्तार कार खराब पड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटा दिया गया है।