यूएई में 19 सितंबर से दोबारा शुरु हो रहे आईपीएल से पहले बैंगलोर टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दे , ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को बैंगलोर टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं आरसीबी ने जम्पा की जगह श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपने दल में शामिल किया है।
जम्पा को टीम से बाहर करने का कारण उनका एक बयान बताया जा रहा है जिसमे उन्होनें अपने आप को भारत में असुरक्षित कहा था। दरअसल जब जम्पा आईपीएल को बीच में छोड़ कर जा रहे थे। तब उनका एक बयान सामने आया था जिसमे जम्पा ने कहा, ‘हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है. मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है. हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है. मुझे लगा कि यहां सबसे अधिक असुरक्षित था।’