भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम के कप्तान विराट एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद उनका ड्रेसिंग रुम में गुस्सा देखने को मिला। बता दे, इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नही कर पाए है। विराट की खराब फॉर्म लगातार जारी है।
दूसरे मैच की दूसरी पारी में विराट महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बार विराट शैम कुरेन को अपना विकेट दे बैठे। आउट होने के बाद विराट कोहली को ड्रेसिंग रुम में गुस्सा करते हुए नैपकिन पेपर फेंकते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।