नई दिल्ली। Gurugram से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आयी है, जहां एक कारचालक ने पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी। जिसके बाद भागने की जल्दी में करीब 100 मिटर तक पुलिसकर्मी को घसीटता रहा। लेकिन सड़क पर भीड़ के कारण आरोपी भाग नही सका और पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
क्या है पूरा मामला
घटना शुक्रवार को Gurugram के सेक्टर 4/7 चौक पर शाम करीब छह बजे घटी। जहां एक पुलिसकर्मी को कार चालक ने टक्कर मार फरार होना चाहा। इस दौरान वो करीब 100 मिटर तक पुलिसकर्मी को घसीटता रहा। घटना में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घटना को लेकर बताया गया कि गुरुग्राम यातायात पुलिस के एक सिपाही द्वारा कार को रोकने के लिए कहे जाने पर कार चालक ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने सिपाही को बोनट पर डाल 100 मीटर तक घसीटता रहा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
कांस्टेबल के शिकायत पर Gurugram पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
घटना को लेकर Gurugram पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त सड़क पर भारी भीड़ होने के कारण कार चालक फरार नहीं हो सका। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर अधिकारी ने बताया की घटना के समय सेक्टर 4/7 चौक पर यातायात ड्यूटी पर कांस्टेबल अजय पाल तैनात थे। उन्होंने चौक से सेक्टर नौ की ओर जा रही एक सफेद कार को यातायात नियमों के उलंघन करने के लिए रोका लेकिन कार चालक उसके आदेश का अनदेखा कर उन्हें टक्कर मारते हुए बोनेट पर लाद लिया और भागने की कोशिश में 100 मिटर तक घसीटता रहा। लेकिन भीड़ के कारण अन्य पुलिसकर्मियों ने कार चालक को पकड़ लिया।
सोनीपत के बरौना गांव का निवासी है आरोपी
घटना में घायल कांस्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिसकर्मी की शिकायत पर Gurugram के न्यू कॉलोनी थाने में संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपी का नाम अमित बताया जा रहा है जो सोनीपत के बरौना गांव का निवासी है। वहीं घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर यातायात पुलिस ने आरोपी पर चालान जारी किया और उसे जमानत पर छोड़ दिया।