उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग धंसने की घटना को पांच दिन हो गए लेकिन इसमें फंसे चालीस मजदूरों को अभी तक नहीं निकाला जा सका। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राजमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह ने अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का जायजा लिया (General V.K Singh Uttarkashi) वे सिल्क्यारा सुरंग पहुंचे, जहां 40 मजदूर पिछले पांच दिनों से फंसे हैं। जनरल वी के सिंहने स्वयं भी रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य भी भाग लिया।
ये भी पढ़ें : Noida News : मासूम बच्ची को सांप ने डसा, अस्पताल में हुई मौत
जनरल वीके सिंह ने कहा- सुरंग में फंसे लोगों को दी जा रही लगातार जरूरत सामग्रियां
इससे पहले जनरल वी के सिंह (General V.K Singh Uttarkashi) ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि बचाव कार्य तेजी से जारी है। सुरंग में फंसे लोगों तक आम जरूरत की सामग्रियां भेजी जा रही है। सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हर संभव प्रयास जारी है। खतरे को देखते हुए ड्रिलिंग मशीन का उपयोग बंद कर दिया गया है। अब एक नई मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इससे दो तीन दिन में फंसे मजदूरों तक पहुंचा जा सकता है उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हर एक प्रयास किया जाएगा, जिससे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।
जनरल वी के सिंह ने (General V.K Singh Uttarkashi) सेना के अधिकारियों के साथ भी बचाव को लेकर चर्चा की। जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए।