Ghaziabad News: अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि निर्णय गलत न हो देरी भले हो जाए। यह कहना है जिला व महानगर प्रभारी मानवेंद्र सिंह का। वह सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर संगठन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे थे। संगोष्ठी की शुरूआत भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व नरेंद्र मोदी की समानता कारगिल युद्ध व सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देकर बताई। राष्ट्रवाद की अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को बताया।
सुशासन दिवस के अवसर पर दिया स्वच्छता का संदेश
उन्होंने आगे कहा कि आज सुशासन को हमारी देश और प्रदेश की सरकार स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी के आह्वान पर देश वासियों ने स्वचछता अभियान को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का काम किया है। या यों कहें मोदी योगी के नेतृत्व में एक तरफ देश प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह भ्रष्टाचारियों की सफाया कर रही है वहीं साथ ही साथ दूसरी तरफ़ राष्ट्र भक्त राष्ट्रवादी सोच स्वच्छता अभियान में देश को चमकाने में जुटे पड़े हैं। इनके साथ मंचासिन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, विधायक सुनील शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक रूप चौधरी उपस्थित रहे।