छठ पर्व के चलते रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में बुधवार की शाम को इटावा में आग लग गई। (Train Burn) बता दें ये घटना तब हुई जब छठ पूजा त्योहार के लिए खचाखच यात्री ट्रेन में सवार थे। ट्रेन की तीन बोगियां आग का शिकार हो गई जिसके बाद यात्रियों में हाहाकार मच गया और ट्रेन में सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद गए जिसमें 18 लोग घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।
दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल ट्रेन इटावा से करीब छह किमी पहले सराय भूपत के पास एक स्लीपर क्लास और दो जनरल बोगी में अचनाक से चिंगारी उठी और देखते ही देखते इन तीनों डिब्बों में आग लग गई (Train Burn) आग काबू होने के बाद तीन डिब्बे जो आग का शिकार हुए उन्हें अलग किया गया और बाकी ट्रेन को एडजस्ट करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। आग लगने से करीब दो सौ यात्रियों का सामान जल गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
वैशाली एक्सप्रेस भी हुई आग का शिकार
वहीं 16 नवंबर की तड़के सुबह एक दूसरा ट्रेन हादसा हो गया इटावा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक से आग लग गई (Train Burn) ये आग ट्रेन की पैंट्री कार के बगल वाले डिब्बे S-6 बोगी में लगी आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच जान बचाने की अफरा तफरी मच गई जिससे 19 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।