पंजाब पुलिस के साथ आंख मिचौली करने वाला भगोड़ा अमृतपाल सिंह एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं मंगलवार देर रात खबर आई कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब में वापस आ गया है। बता दें कि पंजाब के होशियारपुर में अमृतपाल पुलिस के नाके पर गाड़ी से कूद कर खेत में भाग गया। जिसके बाद से पंजाब पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह होशियारपुर में है और पुलिस को चकमा देकर फिर से भाग निकला है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार देर रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर घेराबंदी तेज़ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, होशियारपुर में एक इनोवा कार देखी गई जिसमें अमृतपाल के होने का शक था। दावा किया जा रहा है कि जब पुलिस ने सूचना के बाद उसे घेरने की कोशिश की तो अमृतपाल कार छोड़कर गांव में भाग गया।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, जिस इनोवा कार में अमृतपाल के होने के शक जताया गया था, वह कार मरनियां कलां के पास फगवाड़ा-होशियारपुर हाइवे के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। गांवों और खेतों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि इंटेलिजेंस को कहीं से यह सूचना मिली थी कि अमृतपाल होशियारपुर में है, हालांकि अभी पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसे यह इनपुट कहां से मिला है।
आपको बता दें पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में घर-घर में तलाशी अभियान चल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसका 37 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वह चकमा देने में कामयाब रहा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतपाल सिंह जालंधर जा रहा था उसका प्लान था कि वह यहां एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देकर अपना पक्ष रखेगा और फिर कोर्ट में जाकर सरेंडर कर देगा।
वहीं अमृतपाल सिंह के फिर से पंजाब में होने की खबर कई सवाल भी खड़े कर रही है दरअसल, यह बात समझ पाना मुश्किल है कि जब वह पंजाब से बाहर निकल गया था तो आखिर वापस पंजाब क्यों आया है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि हो सकता है, अमृतपाल सिंह सरेंडर कर दे।