Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुल चुका है और 31 मार्च तक आम लोग कई तरह के खूबसूरत फूलों का दीदार कर सकेंगे और फूलों की खुशबू का आनंद ले सकेंगे।
अमृत उद्यान बुकिंग प्रोसेस
बता दें पहले ये मुगल गार्डन कहा जाता था लेकिन अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदल दिया गया गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। सोमवार को उद्यान बंद रहेगा, राष्ट्रपति भवन के भव्य अमृत उद्यान में आपको कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन बुकिंग करवानी होगी इसके लिए आपको प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाना होगा फिर आपको तारीख और समय का चुनाव करना होगा उसके बाद लोगों की संख्या बतानी होगी इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको डालकर वेरिफाई करना होगा फिर आपको विजिटर का नाम,पता, आईडी की जानकारी देनी होगी और आईडी को आपको अपने साथ लेकर भी जानी होगी।
इन सब प्रोसेस के बाद आपके सामने पूरा शोड्यूल आ जाएगा और फाइनल सबमिट करके आपकी अमृत उद्यान की बुकिंग डन हो जाएगी उसके बाद आपको अपना टिकट डाउनलोड करना होगा और अमृत उद्यान के सारे नियमों को भी पढ़े। अगर आप फिजिकल मोड में भी एंट्री करना चाहते हैं तो राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर पहुंचकर ले सकते हैं।
जानिए क्यों बदला गया मुगल गार्डन का नाम?
‘‘अमृत काल के दौरान गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की दिशा में मोदी सरकार ने ये ऐतिहासिक कदम उठाया और मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा। बता दें इस बार अमृत उद्यान ट्यूलिप की थीम पर सजेगा खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इसकी थीम में होंगे। इस पार्क में ट्यूलिप को अलग तरह से लगाया गया है। फूल पर सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर शाम ढलने तक ट्यूलिप खिलने का सिलसिला जारी रहेगा। अमृत उद्यान में गुलाब के तकरीबन 138 वैरायटी, इसके अलावा लगभग 10,000 से ज्यादा ट्यूलिप और 70 से ज्यादा सीजनल फूल हैं।