चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आप भी इस बार चारधाम यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के आप यात्रा नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज मंगलवार सुबह सात बजे से हो चुकी है। श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
बहरहाल, इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट पहले खुलेंगे। इसलिए पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। बता दें कि 25 अपैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि अभी घोषित नही हुई है। तिथि घोषित होने के बाद यहां के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।
ऐसे कराएं चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन :-
अगर आप वेबासाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप नं 8394833833 पर Whatsapp कर सकते हैं। इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर पर yatra मैसेज करना होगा। इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इन दोनों माध्यमों के अलावा आप टोल फ्री नंबर 01351364 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से जानकारियां देकर आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा। उत्तराखंड सरकार ने लोगों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करें। पर्यटन विकास परिषद के अनुसार धामों पर दर्शन के लिए प्रत्येक दर्शनार्थी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यात्री अगर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो उनको अपने वाहन का greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।