Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महज पांच दिनों के भीतर इस शख्स से 51.63 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह कहना अभी मुश्किल है कि पीड़ित को उसके पैसे वापस मिल पाएंगे या नहीं।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर जाल में फंसाया
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-B में रहने वाला यह व्यक्ति एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। 18 जनवरी को उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन टास्क के जरिए मोटी कमाई का ऑफर दिया गया था। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम पल्लवी बताया। शुरुआती बातचीत के बाद पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश के टास्क दिए गए।
छोटे निवेश में दिखाया मुनाफा
शुरुआती दौर में पीड़ित से 2000 से 8000 रुपये तक की छोटी रकम निवेश करने को कहा गया, जिसमें उसे तुरंत मुनाफा दिखाया गया। इससे पीड़ित का भरोसा इस ग्रुप पर बढ़ गया। स्कैमर्स ने उसे बड़ी रकम पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया और 60 लाख रुपये तक के फायदे का लालच दिया। इस झांसे में आकर पीड़ित ने और भी ज्यादा पैसे इनवेस्ट कर दिए।
पैसे निकालने पर मांगे गए चार्ज और टैक्स
जब पीड़ित ने अपनी निवेश की गई रकम निकालने की कोशिश की, तो स्कैमर्स ने विभिन्न चार्ज और टैक्स के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। बार-बार पैसे देने के बावजूद जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। उसने जब अपने जानकारों से इस बारे में बात की, तब उसे एहसास हुआ कि वह एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुका है।
साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित को उसके पैसे वापस मिल पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 9वीं कक्षा का छात्र निकला आरोपी, गिरफ्तार
पुलिस ने दी सावधानी बरतने की सलाह
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियां लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वे छोटे-छोटे मुनाफे के लालच में अपने पैसे न गंवाएं और किसी भी अनजान लिंक या संदेश पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।