UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने वाराणसी पहुंचकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बहराइच में हुई दुखद घटना पर प्रदेश सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, और प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
श्यामलाल पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बहराइच की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यह घटना साफ तौर पर प्रशासनिक असफलता को दर्शाती है। प्रदेश में गुंडाराज का माहौल है, और सरकार जनता की सुरक्षा में पूरी तरह नाकाम रही है।”
बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला
सपा नेता ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार वास्तविक मुद्दों से भटक रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार कभी बुलडोजर की बात करती है, कभी एक देश एक इलेक्शन की और कभी वक्फ बोर्ड की। लेकिन असली मुद्दे, जो जनता के जीवन से जुड़े हैं, जैसे रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा—इन पर सरकार का ध्यान नहीं है। आज प्रदेश के युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार की आवश्यकता है, और यह सबसे बड़ा मुद्दा है। लेकिन सरकार इन अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।”
ये भी पढें..
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव की घोषणा से पहले JMM का आरोप, चुनाव आयोग को बताया कठपुतली
अखिलेश यादव करेंगे पूरी लड़ाई
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इसके खिलाफ पूरी लड़ाई लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहराइच की घटना पर खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए। प्रदेश में भय का माहौल है, और समाज में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। सपा हमेशा से समाज के सभी वर्गों के हक की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।”