Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार से लेकर बुधवार देर शाम तक वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अधिकारियों के साथ निरीक्षण और बैठकों में व्यस्त हैं।
ट्रैफिक डायवर्जन लागू
सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। दिल्ली से चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर की ओर से आने वाले वाहनों को यू-टर्न लेकर एनएच-9 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। डीएनडी से आने वाले वाहन भी डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर इसी मार्ग पर जाएंगे। कालिंदी कुंज से प्रवेश करने वाले वाहनों को भी एनएच-9/24 से होकर डायवर्ट किया गया है।
एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित
इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास भारी मालवाहक, मध्यम मालवाहक, और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, दूध, सब्जियां, फल और चिकित्सा आपूर्ति करने वाले वाहनों को नो एंट्री के निर्देशों के अनुसार जाने की अनुमति दी जाएगी।
जेवर टोल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा। इन्हें पहले से बनाए गए यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विश्वभर से उद्यमी, उद्योगपति और कई देशों के नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे एक्सपो मार्ट के हेलीपैड पर लैंड करेगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करेंगे और सेमीकॉन इंडिया 2024 का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें..
Noida: एनसीआर में फिर बदला मौसम: तेज बारिश से लोगों को मिली राहत, जलभराव से परेशानी बढ़ी
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।