Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली से ट्रांसफर किए गए कथित गैंगरेप केस की जांच में नया मोड़ आया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपने पिछले बयान से पूरी तरह से पलट गई है। पुलिस ने कहा कि कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
सेक्टर-63 के थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान बीएनएसएस-180 के तहत दर्ज किए गए हैं। इन बयानों में महिला ने स्पष्ट किया है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ है। उसने बताया कि वह कार में सवार होकर अपने एक परिचित से मिलने गई थी, जहां उस परिचित का एक दोस्त भी मौजूद था। महिला के अनुसार बातचीत के दौरान दोस्त ने उसके पिछले संबंधों को लेकर कुछ टिप्पणी की। उसके परिचित ने भी अपने दोस्त का साथ दिया। इससे परेशान होकर महिला ने एक अन्य दोस्त की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने लगाया गैंगरेप का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह खोड़ा में अपने दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। वह गर्भवती है। वह करीब एक साल से सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम कर रही है। कंपनी में समीर नाम का एक ठेकेदार भी है। जुलाई में कंपनी में काम करने वाले एक चाचा की तबीयत खराब हो गई थी। समीर ने 3 जुलाई को उसे फोन करके उनका हालचाल पूछने चलने को कहा। इसके बाद वह उसे बुलेट बाइक पर चाचा से मिलवाने ले गया।
समीर उसे खोड़ा ले गया और फिर उसे कार में बैठकर आगे की यात्रा करने को कहा। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि सफेद रंग की कार में पहले से दो लोग मौजूद थे, जिनमें से एक सतेंद्र था। समीर ने कार में पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। आरोप है कि बेहोशी की हालत में तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ मारपीट की। जब पीड़िता को होश आया तो तीनों ने उसे उसके घर छोड़ दिया।
दिल्ली से नोएडा ट्रांसफर हुआ केस
यह केस पहले दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ था। चूंकि घटना सेक्टर-63 में हुई थी, इसलिए जीरो एफआईआर के तहत केस नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया। पिछली शिकायत में महिला ने बताया था कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में थी और करीब 4 महीने की गर्भवती थी। आरोप है कि उसकी कंपनी में काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टर समीर और उसके कुछ साथियों ने मुलाकात के बहाने इस घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि वह सेक्टर-63 थाने भी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उसने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई।