उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला साइबर जालसाजों की शिकार हो गई, जिन्होंने पार्सल में ड्रग्स होने के डर का फायदा उठाकर पांच दिनों में उससे 1.3 करोड़ रुपये ठग लिए।
13 जून की है घटना
सेक्टर-49 के सी ब्लॉक में रहने वाली शुचि अग्रवाल ने सेक्टर-36 के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 जून को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि वह FedEx की अंधेरी शाखा से है। जालसाज ने उन्हें बताया कि LSD ड्रग्स, एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट और पांच किलोग्राम कपड़ों से भरा पार्सल पकड़ा गया है।
करीब दस घंटे तक डिजिटली बंधक बनी महिला
महिला को स्काइप कॉल के जरिए कनेक्ट होने के लिए मजबूर किया गया, जहां कथित अधिकारियों ने मामले पर चर्चा शुरू की। शुरुआत में जालसाजों ने उसे करीब दस घंटे तक डिजिटल रूप से बंधक बनाए रखा, उसे बुढ़ापे के कारण सोते समय स्काइप कॉल से दूर रहने छूट दी गई। लेकिन उसे चेतावनी दी गई कि ऐसा कुछ करने पर उसे जेल जाना पड़ सकता है। पीड़िता को गुमराह करके बताया गया कि उसके पास वर्तमान में छह बैंक खाते हैं, जिनमें से सभी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में लगे हुए हैं। इसमें लंबे समय तक जेल जाने का प्रावधान है।
नौ बार में रकम ट्रांसफर की गई
जेल जाने के डर से महिला ने जालसाजों द्वारा बताए गए खातों में 1.3 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह ठगी तब तक चलती रही जब तक उसका खाता खाली नहीं हो गया। जब उसने पैसे वापस लेने की कोशिश की तो जालसाजों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुल नौ बार में रकम ट्रांसफर की गई।