Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “दशकों के आरोप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने उत्तर प्रदेश को विकास में पीछे धकेला है. अतीत की सरकारों ने इसे बीमारू राज्य बना दिया था. यहां के युवाओं का भविष्य छीन लिया गया. कांग्रेस के युवराज काशी आए और कहा कि काशी के युवा नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है? मोदी को गाली देते-देते दो दशक गुजार दिए। अब अपना गुस्सा काशी के युवाओं पर उतार रहे हैं। जिनको होश नहीं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं ।”
शिव की नगरी है काशी
पीएम मोदी ने कहा, ”काशी सुंदर बनने जा रहा हैं. यहां सड़कें बनेंगी, पुल बनेंगे, इमारतें बनेंगी, लेकिन मुझे यहां जन जन को संवारना है, हर मन को संवारना है, एक सेवक के रूप में संवारना है.एक साथी के रूप में संवारना है। काशी शिव की नगरी है, यह बुद्ध की शिक्षाओं की भूमि भी है। काशी जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली भी है और आदि शंकराचार्य को भी यहीं ज्ञान प्राप्त हुआ था।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज यहां काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी वाली दो पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया है. पिछले 10 वर्षों में काशी ने जो विकास की यात्रा की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन भी इसमें दिया गया है।”