ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Police & criminal Encounter) के नॉलेज पार्क थाना पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज है।
पूरा मामला
दरसअल रविवार रात को थाना नॉलेज पार्क पुलिस शारदा गौल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजरा, जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया। जब पुलिस ने उसका पीछा करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी बदमाश का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की इसी दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। (Greater Noida Police & criminal Encounter)पुलिस ने घायल अवस्था में उसको पकड़ लिया।
बदमाश की पहचान राजेंद्र उर्फ लीलू के रूप में हुई है। यह मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है। फिलहाल यह कासना थाना क्षेत्र के साइट 5 में रह रहा था। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। (Greater Noida Police & criminal Encounter) पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 5,000 रुपये नगद व 15 एटीएम कार्ड और एक अवैध तमंचा कारतूस आदि बरामद किए है।
बदमाश पर कई लूट और चोरी के मामले पहले से हैं दर्ज (ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार)
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ (Greater Noida Police & criminal Encounter)के दौरान एक बदमाश घायल हुआ है। इस बदमाश पर गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है ।फिलहाल इसके अन्य अपराधीक इतिहास की और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।