देश में बारिश का कहर ने लोंगो का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश आफत का कहर बन कर बरस रही है। पहाड़ो के भूस्खलन और बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर येलो अलर्ट जारी है क्योंकि अभी भी दिल्लीवासियों को बारिश और परेशान करने वाली है।
दिल्ली की यमुना फिर एक बार उछाल पर आ गईं है। यमुना का जलस्तर 205.94 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में बारिश बताई है तो वहीं दिल्ली में मंगलवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड में अभी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते पहले से ही नदियां उफान पर हैं और मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है तो ऐसे में लोंगो के लिए और मुसीबत खड़ी होने वाली है।