मेरठ: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद शनिवार को मेरठ कचहरी में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। कचहरी के तीनों द्वारों पर पुलिस ने चेकिंग की। बिना पहचान पत्र के मिले लोगों को वापस लौटा दिया गया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को कलक्टेªट के मुख्य द्वार, हनुमान मंदिर के सामने वाले गेट और अंबेडकर चौराहे के सामने वाले गेट पर चेकिंग शुरू कर दी। कचहरी आने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया। लोगों की तलाशी लेने के साथ-साथ पुलिस ने उनके पहचान पत्र भी चेक किए। बिना पहचान पत्र आने वाले लोगों को कचहरी गेट से वापस लौटा दिया गया।
वाहन पार्किंग संचालकों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया है। अब समय-समय पर यह चेकिंग अभियान चलता रहेगा।