नई दिल्ली :- आज विश्व शेर दिवस है। हर साल 10 अगस्त विश्व शेर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर केन्द्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि आज के दिन गुजरात में इनके संरक्षण की सफल कहानी सभी को बताई जानी चाहिए।
पिछले कुछ सालों में गुजरात के 30,000 वर्ग किलोमीटर में 674 एशियाई शेर निवास करने लगे हैं। पिछले पांच सालों में शेरों की संख्या में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हमें इन शेरों को संरक्षित करने और इन्हें भी अपनी खोई हुई जमीन वापस करने में सहयोग करना चाहिए। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 2015 में की गई गणना के दौरान यहां 523 एशियाई शेर थे। पांच साल में यहां 151 शेर बढ़े हैं और अब इनकी संख्या 674 हो गई है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan