लखनऊ: कोविड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर इस बार गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं किए जाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसको ध्यान में रखकर सभी जरूरी इंतज़ाम कर लिए जाएं। लोगों की आस्था को यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो। मंदिरों और अपने घरों में लोग प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला जैसी लाभकारी योजनाओं से वंचित पात्र महिलाओं, बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजनाएं कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ा संबल बनी हैं। एक भी पात्र इसके लाभ से वंचित न रहे।
प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य में तेजी लाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों से प्रदेश में सड़कों की स्थिति की एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें या रिपोर्ट सौंप दी जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने टीम-9 की बैठक में ही कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए संकल्पित है। अच्छी सड़कें विकास को गति देने में भी सहायक होती हैं। इसके देखते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाये जाने की जरूरत है। सभी सड़कों की स्थिति का आकलन कर एक रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत की जाए। रिपोर्ट के साथ सड़क निर्माण, मरम्मत आदि कार्यों की गहन समीक्षा की जाएगी।