यूपी की राजधानी लखनऊ में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शनिवार को यूपी की बहनों को ‘मिशन शक्ति’ के तहत सम्मानित किया गया.लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आगाज हुआ.और इस दौरान पहले और दूसरे चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जिलों की 75 महिला अधिकारियों-कर्मचारियों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया.और इसी तरह यूपी के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित उनका उत्साहवर्धन किया गया.
वहीं इसके साथ ही निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के खातों में 451 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गये.जिसमे 1.73 लाख से अधिक नई लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने का कार्य किया गया.यूपी में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं-बेटियों को स्वावलंबी बनाने और सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है.इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई भी दी.साथ ही उन्होंने कहा स्वावलंबी, सुरक्षित और सशक्त नारी नए उत्तर प्रदेश की नींव है.और मिशन शक्ति के जरिए हम इस नींव को मजबूत कर रहे हैं.साथ ही प्रदेश के सभी 59 हजार ग्राम ग्राम पंचायतों में ‘मिशन शक्ति कक्ष’ की भी शुरुआत हो गई है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन शक्ति के तीसरे चरण को हम सभी को सकारात्मक सहभागिता से सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए.हमारी सरकार यूपी की मातृशक्ति के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है.मिशन शक्ति का तीसरा चरण इनको और मजबूती प्रदान करेगा.
बता दें इससे पहले मिशन शक्ति के पहले चरण की शुरुआत बीते साल शारदीय नवरात्र में की गई थी. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रदेश की 1.55 लाख बेटियों के खातों में 30.12 करोड़ रुपये भी भेजे गए. मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही महिला बीट पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.इसके साथ ही 84.79 करोड़ की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. महिला बटालियनों के लिए 2982 पदों के लिए विशेष भर्ती की जाएगी.
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में महिलाएं प्राथमिकता में होती हैं.आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं.और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां विकसित देशों में एक भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वही आज देश में छह कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है. इससे सभी को जल्दी वैक्सीन लग जाएगी. इससे हमें आर्थिक संकट से भी उबरने में सफलता मिलेगी
वहीं इस मौके पर उत्तर-प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहां कि आज हम सभी यहां से एक संकल्प लेकर जाएं. कि अपने आसपास दहेज प्रथा पर अंकुश लगाएंगे और बाल विवाह नहीं होने देंगे.