मुंबई :- नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। एनसीबी टीम शनिवार को गौरव को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही थी।
नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में शुक्रवार देर रात गौरव दीक्षित को अंधेरी स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी ने ड्रग तस्कर एजाज खान की निशानदेही पर यह कार्रवाई की है। इसके पहले अप्रैल महीने में भी एनसीबी टीम ने अंधेरी स्थित लोखंडवाला में गौरव दीक्षित के निवास पर छापा मारकर नशीला पदार्थ बरामद किया था। उस समय एनसीबी की टीम को देखते ही गौरव दीक्षित घर से बाहर निकल गए थे। शुक्रवार को देर रात एनसीबी ने उनके घर से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस बार भी उनके पास से नशीले पदार्थ मिले हैं। मामले की गहन छानबीन एनसीबी टीम कर रही है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan