मिर्जापुर :- विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अरंगी सरपती गांव के सरोज बस्ती में मंगलवार की भोर 11 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई का तार टूटकर 440 बोल्ट के तार पर गिर जाने से टेबल पंखा में उतरे करेंट के चपेट में आने से विजयी सरोज (45) की मौत हो गयी। करीना (26) पत्नी ब्रिजेश, रवीना (13) पुत्री कमलेश व आशीष (10) पुत्र कमलेश झुलस गए। कई घरों के विद्युत उपकरण जल गए।
गांव में ट्रांसफार्मर से 440 वोल्ट का तार खिंचकर गांव में सप्लाई गयी थी। मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे 11 हजार वोल्ट करंट सप्लाई का तार टूटकर 440 वोल्ट सप्लाई वाले तार पर गिर गया। तार गिरते ही गांव की बस्तियों बहुत तेज करेंट दौड़ने लगा और बिजली के उपकरण जलाने लगे। विजयी सरोज उठकर पंखा बंद करना चाहा कि करेंट के चपेट में आकर दम तोड़ दिया। वहीं एक बालक व दो महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई।
आनन-फानन में सभी को पीएचसी विजयपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने विजयी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव के दर्जनों घरों में लगे विद्युत उपकरण, पंखा, टीवी, कूलर, सहित अन्य उपकरण फूंक गए। ग्रामीणों ने हाइडिल पर फोन करके बिजली कटवाया। विद्युत विभाग के एसडीओ आशीष शुक्ल ने मृतक की पत्नी सोमवारी देवी को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।