बागपत :- किसान महापंचायत में 27 सितंबर को भारत बंद के आवाहन से पहले बागपत में चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। छपरौली के विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। जिसमें जयंत चौधरी को पगडी बंधाई की रस्म भी होगी।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने सोमवार बागपत में प्रेस वार्ता में कहा कि 12 सितंबर को बागपत के छपरौली में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होने जा रहा है। स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की मृत्यू के बाद कोरोना संकट होने के कारण श्रद्धांजलि सभा आयोजित नहीं हो सकी थी। अब छपरौली के विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी और जयंत चौधरी को पगडी बंधाई की रस्म भी पूरी होगी। इसके साथ ही किसान महापंचायत में 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद को लेकर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आरएलडी इस भारत बंद को पूर्ण समर्थन करेगी। उनका यह समर्थन शान्तिपूर्ण होगा। किसानों और मजूदरों के लिए आरएलडी सब कुछ करने को तैयार है क्योंकि यह पार्टी किसान और मजूदरों के लिए ही कार्य करती है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan