भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान दोनों टीमों द्वारा हुई गलती के कारण आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। बता दे, दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही दोनों टीमों के 2-2 अंक भी काटे गए है।
बताते चले, विश्व टेस्ट चैंपियंशिप के प्वाइंट्स सिस्टम के तहत जब मैच ड्रॉ होता है, तो दोनों टीमों को 4-4 अंक दिए जाते है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड को 4-4 अंक मिले थे। जिसके बाद अब जुर्माना लगाने के साथ-साथ दोनों टीमों के 2-2 अंक भी काट लिए गए है।