झांसी: बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं सत्येंद्र पाल सिंह के आवाहन पर बुंदेलखंड राज्य के निर्माण की मांग को लेकर पूरे बुंदेलखंड में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। झांसी में दल के कार्यकर्ता गांधी पार्क कचहरी चैराहा पर धरने पर बैठे। इसके बाद एवं सभा की। बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर शीघ्र पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अब निर्णायक आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 01 नबम्वर 1956 को जवाहर लाल नेहरू ने बुंदेलखंड राज्य समाप्त कर हमारे साथ अन्याय किया था। तब से बिना किसी राज्य पुनर्गठन आयोग के हिन्दुस्तान में अनेकों राज्य बनाए गए हैं, लेकिन बुंदेलखंड का राज्य नहीं बनाया। यह बुंदेलखंड के साथ अन्याय है। जिलाध्यक्ष मो. नईम मंसूरी ने कहा कि बुंदेलखंड में गरीबी है, शिक्षा का अभाव है, रोजगार का सृजन नहीं है, किसान सिंचाई के लिए परेशान है। ज्ञापन में कहा गया कि जिस विधि से अन्य राज्य बनाए गए हैं ,उसी विधि से बुंदेलखंड राज्य को बनाना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वंय प्रधानमन्त्री के समक्ष बुन्देलखण्ड की जनता से वायदा किया था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार आयी तो तीन वर्ष के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बना दिया जाएगा। कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बनाया गया तो अपनी जनसंख्या के अनुसार देश का 19वां और जमीन के अनुसार देश का 18 वें नंबर का राज्य होगा। बुन्देलखण्ड छोटा राज्य नहीं होगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, अरविंद सिसोदिया, बाबू सिंह यादव, राज सिंह शेखावत, शारदा शर्मा, राजू वंशकार, शरद प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता निरंजन, उर्मिला पटैरिया, निशा शर्मा आदि मौजूद रहें।